झामुमो कांग्रेस की ठग सरकार की मायाजाल से सतर्क रहे जनता : मनीष जायसवाल
समाज के हर वर्ग के सुझाव के आधार पर होगा भाजपा का घोषणापत्र
रामगढ़, 2 सितंबर (हि.स.)। झारखंड के चुनावी समर में भाजपा ने जेएमएम और कांग्रेस की सरकार को महाठग करार दिया है। सोमवार को रामगढ़ में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि झारखंड की जनता को ऐसी ठग सरकार के मायाजाल से सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस सरकार ने पहले भी लोगों को ठगा है। आगे भी ठगने के लिए जाल बिछा दिया है। उन्होंने कहा कि अभी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए मंईयां सम्मान योजना लाया गया है। सारी योजनाओं के फंड को रोक कर महिलाओं को अभी एक महीने का ₹1000 भेजा जा रहा है। हो सकता है अगले महीने भी यह ₹1000 महिलाओं को मिले। लेकिन यह योजना सिर्फ चुनावी है, क्योंकि झारखंड सरकार के पास इस योजना को चलाने के लिए कोई फंड नहीं है।
रोजगार के नाम पर जनता को झामुमो सरकार ने बनाया बेवकूफ
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस सरकार ने पहले भी जनता को रोजगार देने के नाम पर बेवकूफ बनाया था। लेकिन ना तो 5 वर्षों में 25 लाख लोगों को रोजगार मिला और ना ही बेरोजगारी भत्ता युवाओं को मिला। यहां तक की घर चलाने के लिए महिलाओं को ₹2000 प्रति माह देने, एक परिवार को हर वर्ष 72000 देने की घोषणा भी रसातल में चली गई। बेरोजगारी भत्ता ₹5000 प्रति माह देने का प्रावधान बजट में तो किया गया, लेकिन उसे बाद में वापस कर लिया गया। अब झामुमो और कांग्रेस की सरकार जनता को हर साल ₹1 लाख देने का वादा कर रही है। लेकिन जो सरकार 72000 नहीं दे पाई, वह एक लाख कहां से देगी।
रेवेन्यू के मुद्दे पर सरकार हो गई जीरो
सांसद ने कहा कि हेमंत सरकार की वित्तीय स्थिति काफी बुरी है। बालू और पत्थर के ऑक्शन से मिलने वाली रॉयल्टी जीरो हो चुकी है। पत्थर का ब्लॉक ऐसे तैयार किया गया कि उसका ऑक्शन ही नहीं हो पाया। इसके अलावा रिवेन्यू कैसे सरकार के पास आए इसकी कोई व्यवस्था नहीं है। इसके बारे में सरकार कहीं भी बात नहीं करती।
सांसद ने भाजपा की चुनावी नीति भी स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि आज झारखंड को किस चीज की आवश्यकता है, वह यहां की जनता ही बता सकती है। यही वजह है कि चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने से पहले आम जनता से सुझाव मांगा जा रहा है। व्यापारी, किसान, मजदूर, सरकारी सेवक, खिलाड़ी सभी लोग अपने-अपने सुझाव भाजपा कार्यालय में उपलब्ध कराएं। यहां के नेता और शीर्ष नेतृत्व भी पूरा विचार कर तैयार चुनावी घोषणा पत्र तैयार करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।