ससुराल घूमने गए थे लोग, चोरों ने लाखों की संपत्ति उड़ाई
रामगढ़, 23 सितंबर (हि.स.)। रामगढ़ शहर के गोलपार्क पुर्णी मंडप में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया। घर के मलिक पूरे परिवार के साथ ससुराल घूमने गए थे। इधर चोरों ने उनका पूरा घर खाली कर दिया। इस मामले में घर के मालिक राकेश रंजन ने सोमवार को रामगढ़ थाने में सूचना दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को वह अपने परिवार के साथ अपने ससुराल जमुई जिला गए हुए थे। सोमवार को जब वे रामगढ़ अपने घर लौटे तो देखे कि उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ है। घर के अंदर गए तो पाया कि अलमारी का ताला भी चोरों ने तोड़ दिया है। छानबीन के दौरान पता चला कि चोरों ने उनके घर से 25000 रुपए नगद, लगभग दाे लाख रुपए मूल्य के सोने और चांदी के जेवर व इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लिया है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।