सड़क हादसे में युवक की मौत, सड़क जाम

WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे में युवक की मौत, सड़क जाम


सड़क हादसे में युवक की मौत, सड़क जाम


गिरिडीह , 14 जुलाई (हि.स.) । पचम्बा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई । मृतक अरबाज अंसारी जमुआ थाना क्षेत्र के मधवा का रहने वाला था ।

बताया जाता है कि रविवार को अरबाज अपने घर से पचम्ब आरहा था तभी पचंबा-चितरडीह मार्ग पर परियाना के पास अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया । जाम की सूचना मिलने पर पचंबा थाना के इंस्पेक्टर मंटू कुमार वहां पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया । कुछ देर बाद बीडीओ गणेश रजक और डीएसपी कौशर अली भी वहां पहुंचे।

दोनों अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से बात कर समझाया गया । बीडीओ ने उन्हें अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये नकद दिए। इसके अलावा उन्होंने आगे के मुआवजे के लिए जमुआ बीडीओ से बात की । मृतक के परिजनों को सरकारी आवास और अन्य लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद जाम हटाया गया। ग्रामीणों द्वारा करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रखा । इसके कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story