प्रचंड गर्मी में बिजली कटने लोग हुए बेहाल

WhatsApp Channel Join Now

रांची, 26 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी रांची में प्रचंड गर्मी में बिजली कटने से शनिवार को दिनभर लोग बेहाल नजर आए। रांची के विभिन्न इलाकों में सुबह से ही बिजली की आंखमिचौली जारी रही। वहीं बिजली विभाग ने शुक्रवार को नामकुम स्थित सब स्टेशन की मरम्मत के चलते सुबह आठ से सुबह 11 बजे तक बिजली कटे जानी की सूचना दी थी। इससे इस सब स्टेशन के दायरे में आनेवाले मेन रोड, कोकर के शहरी और ग्रामीण, नामकुम, खेलगांव, टाटीसिलवे सहित अन्य इलाक़ों में बिजली कटी रही। बावजूद इसके इन इलाकों में 11 बजे तक बिजली की आपूर्ति नही की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story