दो महीने में निष्पादित हों लंबित मामले, अपराधियों पर लगाए लगाम : एसपी

WhatsApp Channel Join Now
दो महीने में निष्पादित हों लंबित मामले, अपराधियों पर लगाए लगाम : एसपी


दो महीने में निष्पादित हों लंबित मामले, अपराधियों पर लगाए लगाम : एसपी


रामगढ़, 15 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को दो महीने के अंदर लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि जिले में अपराधियों को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आपराधिक वारदातों पर ना सिर्फ लगाम लगाना है, बल्कि अपराधियों को गिरफ्तार भी करना है।

बैठक के दौरान एसपी ने मुख्य रूप से कोर्ट से संबंधित मामलों, लंबित काण्डों, अतिसंवेदनशील काण्डों (हत्या, पोक्सो, आगजनी, नक्सल, अपराधिक, महिला उत्पीड़न, साइबर धोखाधड़ी, एनडीपीएस, लूट, डकैती, गृहभेदन, चोरी इत्यादि) की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में टीएसपीसी / पीएलएफआई के सक्रिय सदस्यों का प्रोफाईल तैयार करने के साथ मॉर्निंग मीटिंग कर टास्किंग करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही जनशिकायत के प्राप्त मामलों पर अविलम्ब कार्रवाई करने, लंबित सम्मन, वारण्ट, कुर्की, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन, पीजी पोर्टल, आयोग से संबंधित मामलों, लंबित मालखाना का त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादित करने, महिला उत्पीड़न (पोक्सो एवं बलात्कार) के मामलों को 02 माह के अन्दर निष्पादन करने, सड़क सुरक्षा से संबंधित उपायों एवं जागरूकता अभियान चलाने, जेल से छुटे अपराधियों, दागियों, गिरोह के सदस्यों का सत्यापन करने, सीसीटीएनएस अन्तर्गत फॉर्म को अद्यतन करने को कहा गया।

एसपी अजय कुमार ने सभी थाना प्रभारी को क्षेत्र में वाहनों की लगातार चेकिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि चोरी की वारदातें अक्सर हो रही हैं। उसपर भी पूरी निगाह रखनी है। गृहभेदन एवं डकैती के काण्डों को अंजाम देने वाले गिरोह के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए साक्ष्य के अधार पर गिरफ्तार करने को कहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story