पत्तल दोना बेचने जा रही महिला आयी मालगाड़ी की चपेट में, एमएमसीएच में भर्ती

पत्तल दोना बेचने जा रही महिला आयी मालगाड़ी की चपेट में, एमएमसीएच में भर्ती
WhatsApp Channel Join Now


पत्तल दोना बेचने जा रही महिला आयी मालगाड़ी की चपेट में, एमएमसीएच में भर्ती


पलामू, 11 नवंबर (हि.स.)। पलामू प्रमंडल के बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बाबा चौक से सटे आइओडब्लू ऑफिस के पास शनिवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक महिला का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। घटना के बाद मौके पर ड्यूटी कर रहे रेलकर्मी इनायत करीम और रेलवे के आउटसोर्सिंग कर्मी ने मानवता का परिचय देते हुए मोटरसाइकिल से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया, जहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ जुबेर अहमद द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ महिला का प्राथमिक उपचार किया गया। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए डालटनगंज एमएमसीएच रेफर कर दिया गया।

महिला की पहचान मोरवाई सैदुप की वर्जीनिया भेंगरा के रूप में हुई। महिला मूल रूप सें चंदवा की रहने वाली है और सैदुप में रहकर अपनी बहन के घर पत्तल दोना बनाकर बेचती थी। शनिवार को भी अपनी बहन के साथ पत्तल दोना लेकर रेलवे स्टेशन पर बेचने जा रही थी। इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हादसे का शिकार हो गयी।

घटना की सूचना के बाद स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी ने घायल महिला का हाल-चाल जानने के साथ-साथ चिकित्सकों से उसकी स्थिति की जानकारी ली।

इधर, पहड़तल्ली के युवा समाजसेवी ने घायल महिला के उपचार में आर्थिक मदद की। फिलहाल महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसका इलाज डालटनगंज के एमएमसीएच में चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story