कभी भी खुल सकता है पतरातू डैम का गेट, नलकारी नदियों में बढ़ रहा जलस्तर

WhatsApp Channel Join Now
कभी भी खुल सकता है पतरातू डैम का गेट, नलकारी नदियों में बढ़ रहा जलस्तर


रामगढ़, 20 अगस्त (हि.स.)। जिले में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश की वजह से नलकारी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसकी वजह से पतरातू डैम में पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया है। पतरातू डैम का गेट कभी भी खुल सकता है, जिसकी वजह से दामोदर नदी और अन्य नदियों का जलस्तर भी अचानक बढ़ने की संभावना है।

रामगढ़ जिला प्रशासन ने पतरातू डैम के गेट को खोले जाने को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। डीसी चंदन कुमार ने मंगलवार की शाम बताया कि लगातार हो रही बारिश से पतरातू डैम के नलकारी नदी में बढ़ रहे जलस्तर के मद्देनजर प्रशासक, शेष परिसंपत्ति पीटीपीएस पतरातु द्वारा सूचित किया गया है कि कभी भी डैम का गेट खोला जा सकता है। इस संबंध में पतरातु डैम व नलकारी नदी के आसपास रहने वाले सभी आम जनों से अनुरोध है कि नदी के आसपास ना जाए स्वयं सावधान रहें। साथ ही अन्य लोगों को भी इसके प्रति जानकारी दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / चन्द्र प्रकाश सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story