पलामू में पत्नी से विवाद के बाद नाबालिग ने की खुदकुशी

पलामू में पत्नी से विवाद के बाद नाबालिग ने की खुदकुशी
WhatsApp Channel Join Now
पलामू में पत्नी से विवाद के बाद नाबालिग ने की खुदकुशी


पलामू, 30 नवंबर (हि.स.)। डालटनगंज शहर थाना क्षेत्र के सुदना रेलवे क्रासिंग के समीप पत्नी से विवाद के बाद एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोर ने फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। किशोर की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है। अमन चक मनातू का मूल निवासी था। पिछले सात वर्ष से सुदना रेलवे क्रॉसिंग के समीप किराया के मकान में रह रहा था। कुछ दिन पहले अमन ने फेसबुक से दोस्ती करके एक युवती से शादी भी की थी।

अमन के भाई ने गुरुवार को एमएमसीएच में कहा कि तीन दिन पहले पति-पत्नी में विवाद हुआ था। अमन की पत्नी ने कुछ लोगों को बुलाकर उसकी पिटाई करवाई थी और घर छोड़कर चली गयी थी। इसी बीच बुधवार की देर शाम अमन ने किराये के मकान में फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारकर बाहर निकाला। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम एमएमसीएच में किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story