पति से विवाद के बाद महिला ने खाया कीटनाशक, मौत
पलामू, 14 दिसंबर (हि.स.)।जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के खेन्द्रा कला निवासी कमला देवी (35) की कीटनाशक खाने से गुरुवार की शाम मौत हो गई।
कमला और उसके पति विजय के बीच झगड़ा होते रहते थे। पति शराब पीकर पत्नी से मारपीट करते रहता था। आज भी मारपीट की थी। इससे गुस्साए कमला ने रूम में जाकर घर में रखे कीटनाशक को खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसके बाद आनन फानन में उसके पति व परिजन छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज किया। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने इसकी जानकारी छत्तरपुर थाना को दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक शव अस्पताल में ही रखा हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।