मॉर्निंग वॉक कर रहे सब इंस्पेक्टर बेहोश होकर गिरे, मौत

मॉर्निंग वॉक कर रहे सब इंस्पेक्टर बेहोश होकर गिरे, मौत
WhatsApp Channel Join Now


मॉर्निंग वॉक कर रहे सब इंस्पेक्टर बेहोश होकर गिरे, मौत


पलामू, 8 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के पाटन थाना में छह माह से कार्यरत अवर निरीक्षक राजनंदन यादव (54) मॉर्निंग वॉक के दौरान गिरकर बेहोश हो गए। उन्हें इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती किया गया। यहां करीब 10 मिनट इलाज चलने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। आशंका जताई जा रही है कि सुबह की सैर के दौरान सब इंस्पेक्टर को ब्रेन हेमरेज हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई।

अवर निरीक्षक राजनंदन बिहार के मुंगेर जिले के घरहरा गांव के रहने वाले थे और छह महीने पहले रांची से पोस्टिंग के बाद पाटन थाना में सेवा दे रहे थे। बताया जाता है कि राजनंदन यादव गुरुवार की सुबह पाटन थाना परिसर में ही मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी क्रम में अचानक गिर गए। थाना के चौकीदार ने बेहोशी की हालत में उन्हें उठाकर इलाज के लिए एमएमसीएच में लाया, यहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

दोपहर के समय पोस्टमार्टम किया गया और फिर पुलिस लाइन में पार्थिव शव को सलामी दी गई। परिजनों के आने के बाद डेड बॉडी राजनंदन यादव के पैतृक गांव भेज दिया गया। राजनंदन यादव के दो लड़की और एक लड़का है। वर्ष 1989 में वे पुलिस में बहाल हुए थे। 1 वर्ष पहले उन्हें प्रोन्नति देकर अवर निरीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया था। इससे पहले सहायक अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। उनकी पुलिस सेवा में 6 साल का कार्यकाल बचा हुआ था।

पाटन थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब सब इंस्पेक्टर सुबह की सैर पर निकले थे। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है और वे मौके के लिए रवाना हो गए हैं। राजनंदन यादव 1989 में बिहार पुलिस में भर्ती हुए थे। राजनंदन यादव के शव का पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किया गया। पोस्टमार्टम के बाद पलामू पुलिस लाइन में उन्हें सलामी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story