रामगढ़ में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ दिलाने के लिए भाजपा नेताओं ने की बैठक
रामगढ़, 22 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर शुक्रवार को रामगढ़ भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता की मौजूदगी में एक अहम बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व सह संयोजक अमरदीप यादव ने कहा कि यह योजना क्यों और किस उद्देश्य से तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि 18 प्रकार के वर्ग को ध्यान में रखकर यह योजना बनाया गया है। इसका उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत को धरातल पर लाना है। रामगढ़ जिला में जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, जिला महामंत्री रंजन फ़ौजी और ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष नमेन्द्र चंचल के देखरेख में होना है। ओबीसी मोर्चा के द्वारा प्रखंड पंचायत में कार्यान्वित करवाना है। अर्हता प्राप्त लाभुक का रजिस्ट्रेशन नजदीक के प्रज्ञा केंद्र और सीएस केन्द्र से करवाना है। लाभुक का आधार कार्ड बैंक से लिंक होना अनिवार्य है।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष बलराम महतो, आनंद बेदिया, अखिलेश प्रसाद, जिला मंत्री राजेन्द्र कुशवाहा, रमेश वर्मा,बसुध तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष दीनदयाल कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश /चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।