आदिवासी संगठनों के भारत बंद का खूंटी में मिलाजुला असर
खूंटी, 30 दिसंबर (हि.स.)। जनगणना प्रपत्र में प्रकृति पूजक आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद का शनिवार को जिला मुख्यालय खूंटी में मिलाजुला असर रहा। बंद के समर्थन में शुक्रवार शाम बंद समर्थकों द्वारा शहर के मुख्य पथ पर निकाले गए मशाल जुलूस के कारण शनिवार सुबह दुकानों को खोलने के लिए दुकानदार असमंजस में थे लेकिन दुकान खोलने के समय सड़क पर बंद समर्थकों के नहीं उतरने से अधिकांश दुकानें खुल गई थी।
बाद में लगभग 11 बजे झंडा-बैनर के साथ बड़ी संख्या में बंद समर्थक सड़क पर उतरे और भगत सिंह चौक से खूंटी थाना परिसर तक जुलूस निकालकर दुकानदारों से बंद का समर्थन करने की अपील की। परिणाम स्वरूप मेन रोड की अधिकांश दुकानें बंद हो गई। बंद के समर्थन में रैली प्रदर्शन के बाद बंद समर्थक शहर के प्रमुख भगत सिंह चौक को जाम कर वहां धरने पर बैठ गए। मेन रोड को जाम कर देने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
सड़क पर जाम की सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान और खूंटी थाना प्रभारी पिंकू यादव सदलबल मौके पर पहुंचे और मुख्य पथ पर धरना में बैठे बंद समर्थकों को समझा बुझाकर सड़क से जाम समाप्त कराया। सड़क जाम होने से लगभग एक घंटे तक शहर के मुख्य पथ पर जाम की स्थिति बनी रही, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क जाम समाप्त होने और बंद समर्थकों के वापस लौट जाने के बाद धीरे-धीरे बंद हुई दुकानें फिर से खुलने लगी। बंद का वाहनों के आवागमन में कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा।
खूंटी होकर गुजरने वाली यात्री बसों के अलावा अन्य छोटे-बडे वाहनों का परिचालन आम दिनों की तरह सामान्य रहा। दूसरी ओर कोर्ट कचहरी सहित अन्य सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में भी बंद का कोई असर नहीं पड़ा। यहां अन्य दिनों की अपेक्षा कामकाज सामान्य तरीके से चलता रहा।
बंद को सफल बनाने के लिए पड़हा राजा सोमा मुंडा, महादेव मुंडा, उदय मुंडा, बिरसा कंडीर, सुभासिनी पूर्ति, प्यारी होरो, दुर्गावती ओड़ेया, कैलाश मुंडा, देवसाय पहान सहित बड़ी संख्या में विभिन्न आदिवासी संगठनों से जुड़े महिला-पुरुष सड़क पर उतरे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।