पारिवारिक विवाद में देवर ने की भाभी की हत्या, पिता और दो पुत्र गिरफ्तार
पलामू, 2 दिसंबर (हि.स.)। चैनपुर थाना क्षेत्र के बसरिया कला गांव में पारिवारिक विवाद में देवर ने अपनी भाभी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। साथ ही शव को कुएं में डाल दिया। इस हत्याकांड में देवर के साथ उसका परिवार शामिल था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेजा। साथ ही आरोपी देवर और उसके दो पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी रीष्मा रमेशन ने शनिवार को बताया कि बसरिया कला में आपसी पारिवारिक विवाद को लेकर ललीता कुवंर पति स्व. अरूण प्रजापति की हत्या कर उसके शव को गांव के कुएं में डाल दिया गया था। इस संबंध में सूचना मिलने पर चैनपुर पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने कार्रवाई करते हुए आरोपी देवर यमुना प्रजापति और उसके दो पुत्रों देवनारायण प्रजापति और नागेन्द्र प्रजापति को गिरफ्तार किया गया। साथ ही हत्या में इस्तेमाल खून लगी लाठी को बरामद किया गया। महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।