पांकी विधानसभा क्षेत्र के 32 हजार घरों में पहुंचायी जाएगी छठ सामग्री : विधायक

पांकी विधानसभा क्षेत्र के 32 हजार घरों में पहुंचायी जाएगी छठ सामग्री : विधायक
WhatsApp Channel Join Now
पांकी विधानसभा क्षेत्र के 32 हजार घरों में पहुंचायी जाएगी छठ सामग्री : विधायक


पलामू, 14 नवंबर (हि.स.)। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पांकी विधानसभा क्षेत्र के 32 हजार घरों में छठ पूजा की सामग्री पहुंचाने की तैयारी की गई है। क्षेत्रीय विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने बुधवार को अपनी पत्नी और पुत्री के साथ नीलांबर पितांबरपुर के मौर्य फार्म हाउस में प्रसाद सामग्री वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

मौके पर विधायक ने कहा कि इस वर्ष 32 हजारा घरों में छठ पूजा की सामग्री पहुंचाने की तैयारी की गई है। तीन दिनों के भीतर भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता-समर्थक सूची बनाकर पूजा सामग्री छठ व्रतियों तक पहुंच कर इसे ऐतिहासिक रूप देने का कार्य करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story