चतरा लोकसभा क्षेत्र के पांकी विधानसभा क्षेत्र में 60.04 प्रतिशत मतदान

चतरा लोकसभा क्षेत्र के पांकी विधानसभा क्षेत्र में 60.04 प्रतिशत मतदान
WhatsApp Channel Join Now
चतरा लोकसभा क्षेत्र के पांकी विधानसभा क्षेत्र में 60.04 प्रतिशत मतदान


पलामू, 20 मई (हि.स.)। पांकी विधानसभा क्षेत्र के 326 मतदान केंद्रों पर सोमवार सुबह सात बजे से वोट डाले गए। शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार 60.04 प्रतिशत वोट डाले गए। भीषण गर्मी पड़ने के बाद भी मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। चुनाव सम्पन्न कराकर कर्मी ईवीएम को लेकर जमा करने चतरा के स्ट्रॉन्ग रूम जाएंगे।

पांकी विधानसभा क्षेत्र चतरा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है और इस इलाके में पांचवें चरण में मतदान हुआ। पांकी विधानसभा क्षेत्र में पांकी के अलावा मनातू, तरहसी, लेस्लीगंज और सतबरवा प्रखंड की चार पंचायत के क्षेत्र आते हैं। इस इलाके में चुनाव कराना प्रशासन के लिए हमेशा से चुनौती रहा है। अति नक्सल प्रभावित इलाके के रूप में इसकी पहचान रही है।

पांकी विधानसभा क्षेत्र में वोटर की संख्या 03 लाख 20 हजार 02 सौ 66 है, जिसमें 01 लाख 64 हजार 06 सौ 41 पुरुष वोटर हैं और 01 लाख 55 हजार 06 सौ 25 महिला मतदाता हैं। 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 14437 है, जिसमें महिला मतदाता 9515 हैं तो पुरुष मतदाता 4922 हैं। 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाता 88047 हैं। इसमें पुरुष वोटर 46813 और महिला 41234 हैं।

पांकी विधानसभा क्षेत्र के वोटर चतरा सीट पर निर्णायक भूमिका में होते हैं। इस इलाके के वोटर की संख्या चुनाव में जीत-हार के फैसले के लिए अहम है। यही कारण है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवारों ने इस क्षेत्र के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कड़ी मशक्कत की थी।

इधर, चतरा विधानसभा क्षेत्र में भी 60.04 प्रतिशत वोट डाले गए। मनिका में 55.84, लातेहार में 60.62 एवं सबसे अधिक सिमरिया में 63.50 प्रतिशत वोटिंग हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story