पांकी विधानसभा क्षेत्र में 'लव कुश रथ यात्रा' शुरू

पांकी विधानसभा क्षेत्र में 'लव कुश रथ यात्रा' शुरू
WhatsApp Channel Join Now
पांकी विधानसभा क्षेत्र में 'लव कुश रथ यात्रा' शुरू


सांसद और विधायक ने भगवा झंडा लहराकर किया शुभारंभ

पलामू, 13 जनवरी (हि.स.)। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है। इसमें आम लोगों के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक संगठन के लोग भी अपनी भागीदारी अलग-अलग तरीके से निभाने में जुटे हैं। इसके तहत शनिवार को पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता के द्वारा लव-कुश रथ को रवाना किया गया।

मौके पर सांसद वीडी राम, पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी लाल सूरज, प्रसिद्ध समाजसेवी रामदास साहू, भाजपा के जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक आदि अतिथियों ने भगवा झंडा लहराकर यात्रा का शुभारंभ किया और नीलाम्बर पीताम्बरपुर काली मंदिर और थाना चौक महावीर मंदिर में पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया एवं रथ यात्रा शुभारंभ के अवसर पर 11 पंडित ब्राह्मणों से शंखनाद किया गया।

मौके पर वक्ताओं ने रथ को रवाना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से पूरे पांकी विधानसभा क्षेत्र में लोगों को पूजित अक्षत बांटकर निमंत्रण दिया जाएगा। सांसद वीडी राम ने कहा कि पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने रथ के माध्यम से रामकाज में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सराहनीय कार्य किया है। विधायक डॉ. मेहता इस पुण्य कार्य के लिए बधाई का पात्र है।

विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने कहा कि कुशवाहा समाज लव-कुश के वंशज हैं। आज भगवान राम 500 वर्षों के बाद अपने घर में विराजमान होने जा रहे हैं। यह हमारे लिए गौरव का क्षण है। यह रथ पूरे राज्य भर के गांव-गांव जाकर लोगों के बीच पूजित अक्षत का वितरण करेगा और निमंत्रण करेगा। विधायक डॉ. मेहता ने पांकी विधानसभा क्षेत्र के तमाम लोगों से अपील करते हुए कहा कि 22 जनवरी को हर व्यक्ति अपने - अपने घरों में दीया जलाकर दिवाली मनाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story