पांकी विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने गए 1304 चुनावकर्मी को नहीं मिला पैसा

पांकी विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने गए 1304 चुनावकर्मी को नहीं मिला पैसा
WhatsApp Channel Join Now
पांकी विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने गए 1304 चुनावकर्मी को नहीं मिला पैसा


पलामू, 22 मई (हि.स.)। पांकी विधानसभा क्षेत्र में 326 बूथों पर चुनाव कराने गए 1304 चुनावकर्मी को अभी तक पैसा नहीं मिल पाया है। प्रशिक्षण में बताया गया था कि पीठासीन पदाधिकारी को 2500 एवं मतदानकर्मी को 2000 रूपए दिए जायेंगे। मतदान की तिथि से पहले भुगतान कर देने की जानकारी दी गयी थी, लेकिन वोटिंग कराने के 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सभी को भुगतान नहीं किया गया है।

सारे कर्मी मतदान कराकर अपने अपने घर लौट गए हैं। अभी तक पैसे नहीं दिये जाने पर सभी में भारी असंतोष व्याप्त है। जो वेतन भोगी हैं उनके लिए तो कोई बात ही नहीं है लेकिन बिना वेतनभोगी को भी अभी तक पैसा नहीं मिलने से चुनाव कार्य करा कर लौटे कर्मी काफी उदास हैं। उन्होंने व्यवस्था पर सवाल उठाया है।

राजस्व उप निरीक्षक संघ पलामू के अध्यक्ष धर्मराज मिश्र ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन से भुगतान कराने का आग्रह किया है। धर्मराज मिश्र ने कहा कि इस संदर्भ में मास्टर प्रशिक्षक के लोकसभा चुनाव 2024 के नोडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन उन सबों के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। ऐसे में भुगतान नहीं होने से सभ 1304 मतदानकर्मी परेशान हैं।

गत 20 मई को चतरा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पांकी विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराया गया है। इस क्षेत्र में चुनाव कराने वाले पीठासीन पदाधिकारी के अलावा पी एन, पीए टू एवं पी थ्र्री कर्मियों को पलामू जिले से ही वोटिंग कराने के लिए भेजा गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story