पलामू में रेलवे ट्रैक पर मिले शव की हुई पहचान
पलामू, 16 मार्च (हि.स.)। मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बीसफुटा के पास रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की शाम क्षत-विक्षत हालत में मिले महिला के शव की पहचान हो गई है। एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम करने के बाद शनिवार को शव उसके परिजनों को सौंपा गया।
महिला की पहचान 35 वर्षीय पूर्णिमा देवी के रूप में हुई है। वह बैरिया में सत्संग मंदिर के पास रहती थी। वैसे महिला का पैतृक गांव पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के सांगबार इलाके में है। महिला के रोजगार सेवक पति मृत्युंजय कुमार के अनुसार, उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति खराब चल रही थी। इसी कारण वह रेलवे ट्रैक की ओर चली गई और किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।