पलामू में वाहन ने हिरण को रौंदा, मौत
पलामू, 1 जून (हि.स.)। छत्तरपुर अनुमंडल अंतर्गत नौडीहा बाज़ार प्रखंड के छत्तरपुर-नौडीहा बाज़ार-डुमरिया मुख्य पथ पर ढकनाथान मोड़ के समीप शनिवार भोर चार बजे अज्ञात वाहन ने एक हिरण को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने हिरण की मौत की सूचना नौडीहा बाजार थाना को दी। थाना की सूचना पर वन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। वन रक्षक राहुल कुमार ने बताया कि मृत हिरण के शरीर पर कुत्ते के काटने के भी निशान मिले हैं। इससे प्रतीत होता है कि पानी के लिए भटकता हुआ हिरण जंगल छोड़ कर गांव की ओर पहुंचा और सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। शव का अंत्यपरीक्षण करने के बाद मिट्टी में दफना दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।