पानी बचत और पर्यावरण जागरूकता के लिए पहल

पानी बचत और पर्यावरण जागरूकता के लिए पहल
WhatsApp Channel Join Now
पानी बचत और पर्यावरण जागरूकता के लिए पहल


सीआरपीएफ जवान निशाद साइकिल से निकले नई दिल्ली की यात्रा पर

पलामू, 8 दिसंबर (हि.स.)।मेदिनीनगर निवासी और उड़ीसा सेक्टर में केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) की 8वीं बटालियन में कार्यरत जवान निशाद आलम पानी बचत और पर्यावरण जागरूकता के लिए साइकिल से मेदिनीनगर से नई दिल्ली की यात्रा पर शुक्रवार को निकले। छहमुहान पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जीशान खान एवं ट्रैफिक पुलिस के जवान ने शुभकामनाएं देकर सीआरपीएफ जवान निशाद को दिल्ली के लिए रवाना किया। निशाद ने 12 दिनों में यह सफर तय करने का निर्णय लिया गया है।

निशाद आलम ने कहा कि पर्यावरण रक्षा को लेकर जागरूकता के साथ पानी की बचत, शहीदों का सम्मान व निशानी के अलावा सीआरपीएफ इतिहास के गौरवशाली 84 वर्ष के उपलक्ष्य एवं स्वच्छ भारत व विश्व शांति के लिए नई दिल्ली संसद भवन तक साइकिल से यात्रा करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण का संतुलन बिगड़ा हुआ है, उसे बचाने की जरूरत है। पानी की कीमत ज्यादा बढ़ गई है। इसके मोल को समझना होगा और बूंद बूंद बचाने की कोशिश करनी होगी। इसी तरह से सीआरपीएफ इतिहास के गौरवशाली 84 वर्ष पूरे हुए हैं। ऐसे में पूरे देशवासियों को इन सारे मामलों से जानकारी देने और जागरूकता के लिए उन्होंने साइकिल से नई दिल्ली तक यात्रा करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि एक महीने की छुट्टी पर वह घर आए हैं। कुछ दिन रहकर घरेलू काम पूरा किया। अब यात्रा करने का निर्णय लिया है। उन्होंने लोगों से पर्यावरण के साथ-साथ पानी बचाने के लिए अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story