पांच साल में भी पूरी नहीं हुई पाइप लाइन जलापूर्ति योजना

पांच साल में भी पूरी नहीं हुई पाइप लाइन जलापूर्ति योजना
WhatsApp Channel Join Now
पांच साल में भी पूरी नहीं हुई पाइप लाइन जलापूर्ति योजना


पांच साल में भी पूरी नहीं हुई पाइप लाइन जलापूर्ति योजना


पानी सप्लाई के लिए किए गए ट्रायल में कई जगह पाइप में लिकेज

पलामू, 13 मार्च (हि.स.)। जिले के हुसैनाबाद में दंगवार सोन नदी तट से छत्तरपुर प्रखंड में आने वाली पाइप लाइन जलापूर्ति योजना पांच साल बीतने के बाद भी अधूरी पड़ी है। 68 करोड़ की लागत से पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है, जो आज भी अधूरा है। एक दिन पानी सप्लाई के लिए किए गए ट्रायल के बाद कई जगहों पर बिछायी गई पाइप से लीकेज हो गया है।

15 जनवरी 2019 को योजना का शिलान्यास पलामू सांसद बीडी राम ने किया था। योजना को 24 महीने में पूरा कर लेना था। कई बार ग्रामीण निर्माण कार्य की जांच की मांग कर चुके हैं। निर्माण कार्य पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा कराया जा रहा है। पानी टंकी का निर्माण कर छत्तरपुर तक 40 किलोमीटर सड़क के बगल से पाइपलाइन बिछाने का एग्रीमेंट है, लेकिन काम पूरा नहीं हो सका है, जिस कारण अबतक पानी की सप्लाई नहीं हो सकी है। दंगवार, हुसैनाबाद-छत्तरपुर मुख्य सड़क की पांच मीटर दूरी पर पाइप बिछानी है। अभी भी पानी टंकी और छत्तरपुर नगर पंचायत में पाइपलाइन का निर्माण काफी धीमी गति से किया जा रहा है। एग्रीमेंट के अनुसार अबतक पानी सप्लाई कर देना था, परंतु संवेदक द्वारा मनमाने ढंग से पाइपलाइन बिछायी जा रही है। इस योजना का निर्माण आर पीपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड तमिलनाडु द्वारा कराया जा रहा है।

15 दिन में जलापूर्ति शुरू नहीं होने पर होगा आन्दोलन: विधायक पुष्पा

छत्तरपुर विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि हमलोग बराबर विभाग से सम्पर्क में हैं। उन्होंने कहा था कि 2023 सितम्बर लास्ट तक हर हाल में छत्तरपुर नगर पंचायत में पानी की सप्लाई कर दी जाएगी, लेकिन अभी तक पानी की सप्लाई नहीं होना, झारखंड सरकार की कमी एवं विभाग की उदासीनता दिखाई दे रहा हैं, उसके बावजूद विभाग व संवेदक से बात करने पर कहा गया है कि फरवरी 2024 को कम्प्लीट सप्लाई कर दी जाएगी, जो भी हल्का फुल्का प्रॉब्लम होगा, उसे दूर कर लिया जाएगा, क्योंकि छत्तरपुर शहरी क्षेत्र में गर्मी की दस्तक देते ही पानी की किल्लत शुरू हो गई है।

मार्च तक जलापूर्ति शुरू नहीं हुई तो पीएचइडी की खैर नहीं: सांसद

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि दंगवार-सोन नदी पाइपलाइन से पीने का पानी की आपूर्ति छत्तरपुर में मार्च महीने में शुरू करा दी जाएगी। पीएचइडी की कमी की वजह से अबतक शुरू नहीं की गई है। कार्यपालक अभियंता को हिदायत दी है कि अगर इस महीने में पानी छत्तरपुर शहर में शुरू कर सप्लाई नहीं दिया गया तो उनकी खैर नहीं है। वही पत्रकारों से बात के दौरान इन्होंने कहा कि पीने के पानी की किल्लत को दूर कर सिंचाई के लिए भी पानी जल्द मुहैया कराया जाएगा। बहुत जल्द छत्तरपुर प्रखंड क्षेत्र के खेतों में पानी के लिए तरसना नहीं पड़ेगा।

मार्च में शुरू हो जाएगी जलापूर्ति: कार्यपालक अभियंता

पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार ने कहा कि जपला के दंगवार सोन नदी से जो पानी आ रही है, मार्च महीने में सप्लाई कर सभी घरों में पहुंचाया जाएगा। 2023 सितम्बर माह में ही पानी की सप्लाई दे देना था, लेकिन कम्पनी की उदासीनता के कारण इतनी देर हुई। वैसे भी कम्पनी के ऊपर पेनाल्टी लगायी गई। जबतक कम्प्लीट करके नहीं मिलेगा, तबतक पेनाल्टी लगी रहेगी और कम्पनी को ब्लैकलिस्टेड करके विभाग को भेज देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story