पम्पू कल जलापूर्ति केंद्र की बदतर स्थिति पर भड़के नगर आयुक्त
पलामू, 21 नवंबर (हि.स.)। नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने मंगलवार को डालटनगंज के बेलवाटीका में स्थित पंप कल जलापूर्ति केंद्र का जायजा लिया। यहां उन्होंने कई तरह की कमियां पाकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रति नाराजगी जताई। इसके अलावा नगर आयुक्त बारालोटा जलापूर्ति केंद्र के भुसही इंटकवैल का भी जायजा लिया और यहां गैलरी बनाने का निर्देश जूनियर इंजीनियर मनीष कुमार और पाइपलाइन इंस्पेक्टर छोटेलाल गुप्ता को दिया। इसके अलावा छोटी-मोटी जो भी त्रुटि है, उसे ठीक करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छ जलापूर्ति कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएचइडी को स्वच्छता पर ध्यान देना होगा। साथ ही पानी को शुद्ध करने के लिए जो भी केमिकल मुहैया कराया जाता है उसका नियमानुसार इस्तेमाल करना होगा।
सबसे पहले नगर आयुक्त पंप कल जलापूर्ति केंद्र में पहुंचे और पूरे परिसर का जायजा लिया। यहां उन्होंने कई तरह की कमियां प्रकार नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पानी को शुद्ध करने में केमिकल काम मिलाने का मामला सामने आया।
नगर आयुक्त के साथ सिटी मैनेजर सतीश कुमार, कनीय अभियंता मनीष कुमार, अजय कुमार और पाइपलाइन इंस्पेक्टर छोटेलाल गुप्ता आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।