पलामू रेडक्रास सोसाइटी के चुनाव में सभी प्रत्याशियों के पर्चे वैध
पलामू, 24 जनवरी (हि.स.)। पलामू रेडक्रास सोसाइटी के चुनाव में बुधवार को प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की जांच की गयी। जांच में सभी प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाये गये। चुनाव 28 जनवरी को निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब जो चुनावी दृश्य सामने आये हैं, उसके अनुसार सचिव पद के लिए निवर्तमान सचिव डॉ. सत्यजीत गुप्ता और डॉ. स्नेहलता त्रिपाठी के बीच सीधा मुकाबला होगा।
इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार कुंदन कुमार वर्मा का मुकाबला आलोक पाठक से है। कोषाध्यक्ष पद पर निवर्तमान कोषाध्यक्ष अमिताभ मिश्रा और सुधीर कुमार सिंह आमने-सामने हैं। संयोजक पद पर सुधीर कुमार और इन्द्रजीत सिंह डिम्पल ताल ठोंकते नजर आयेंगे जबकि मुख्य परियोजना पदाधिकारी के पद पर अरविन्द प्रसाद और गिरिधारी गर्ग के बीच मुकाबला होगा।
कार्यकारिणी के छह पदों के लिए डाक्टर संजय कुमार, कमल कुमार जैन, मासरिक जहां, कृष्णा प्रसाद अग्रवाल, उदय शंकर दुबे, शिव कुमार दुबे, आलोक माथुर, रितेश कुमार, राकेश कुमार, निलेश चन्द्रा, रंजीत कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार, आलोक वर्मा और अखिलेश तिवारी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।