पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन नामांकन, कुल 11 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

WhatsApp Channel Join Now
पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन नामांकन, कुल 11 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा


पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन नामांकन, कुल 11 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा


पलामू, 25 अप्रैल (हि.स.)। पलामू (एससी) लोकसभा सीट पर 13 मई को वोटिंग होनी है। इसके लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है। नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को तीन नामांकन हुए। बहुजन मुक्ति पार्टी के रामवचन राम, निर्दलीय गणेश रवि एवं राष्ट्रीय समानता दल के ब्रजेश कुमार तूरी ने नामांकन दाखिल किया है। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में तीनों उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया।

इससे पहले तीनों उम्मीदवारों ने शहर के अलग-अलग इलाकों से रैली निकालकर समाहरणालय पहुंचे। इस तरह नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति तक कुल 11 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। इनमें से गणेश रवि ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है।

उल्लेखनीय है कि 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 29 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story

News Hub