पलामू टाइगर रिजर्व में दिखा बाघ, ट्रैपिंग कैमरे में हुआ कैद

WhatsApp Channel Join Now
पलामू टाइगर रिजर्व में दिखा बाघ, ट्रैपिंग कैमरे में हुआ कैद


पलामू टाइगर रिजर्व में दिखा बाघ, ट्रैपिंग कैमरे में हुआ कैद


पलामू, 7 नवंबर (हि.स.)। पलामू टाइगर रिजर्व के साउथ डिविजन में एक बाघ देखे जाने की पुष्टि हुई है। पीटीआर के उपनिदेशक कुमार आशीष ने मंगलवार को बताया कि जंगल में लगाए गए ट्रैप कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद हुई है। बाघ ने एक जंगली भैंसा को अपना शिकार बनाया था। जिस स्थान पर जंगली भैंसा का शिकार किया गया था, उस स्थान के अगल-बगल कई स्थानों पर वन विभाग के द्वारा ट्रैप कैमरा लगाया गया। सोमवार देर रात जब बाघ विचरण करते हुए वहां पहुंचा तो ट्रैप कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हुई है।

दरअसल, पलामू टाइगर रिजर्व में पिछले 20 अक्टूबर से बाघ की चहलकदमी की सूचना मिल रही थी। इस दौरान बाल के बाल, मल और पगमार्ग एकत्रित किए गए थे। इसके बाद वन विभाग द्वारा लगातार बाघ की तस्वीर ट्रैप कैमरे में कैद करने का प्रयास किया जा रहा था। कुमार आशीष ने बताया कि बाघ पर लगातार निगरानी रखने का प्रयास किया जा रहा है। बाघ ने अबतक कुछ पालतु पशुओं का शिकार भी किया है।

उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष मार्च के महीने में पलामू टाइगर रिजर्व में बाघ दिखा था। करीब 10 दिनों तक पीटीआर में रहने के बाद बाघ अचानक से गायब हो गया था। संभावना व्यक्त की जा रही कि बाघ छतीसगढ़ की ओर से आया है। बाघ पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story