पलामू सदर अस्पतालकर्मी को लूटने वाले दो लुटेरे चढे पुलिस के हत्थे

पलामू सदर अस्पतालकर्मी को लूटने वाले दो लुटेरे चढे पुलिस के हत्थे
WhatsApp Channel Join Now
पलामू सदर अस्पतालकर्मी को लूटने वाले दो लुटेरे चढे पुलिस के हत्थे


पलामू, 29 जून (हि.स.)। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डालटनगंज-गढ़वा मुख्य पथ पर मंगरदाहा घाटी में पलामू सदर अस्पतालकर्मी हैदर अली से बाइक, नगद 1500, मोबाइल लूटने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। एक अभी भी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है। लुटेरों के पास से लूट में इस्तेमाल एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, चाकू बरामद किया गया है, जबकि लूटी गई मोटरसाइकिल (जेएच03वी5211) भी बरामद कर ली गई है। गिरफ्तार लुटेरों में चैनपुर भट्ठी मुहल्ला के स्व. कामेश्वर रजक का 19 वर्षीय पुत्र राजा कुमार और मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बारालोटा के अशोक राम का 19 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार (19) शामिल है।

शनिवार को चैनपुर थाना में मेदिनीनगर के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मणिभूषण प्रसाद ने पत्रकारों को पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18.6.2024 की रात में 9.15 बजे पलामू सदर अस्पताल से अपने घर चैनपुर के लोकेया जाने के क्रम में अस्पतालकर्मी हैदर अली से मंगरदाहा घाटी में तीन अपराधियों ने पिस्तौल और चाकू का भय दिखाकर मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान लूट लिए थे।

अनुसंधान के दौरान दो लुटेरे पकड़े गए, एक फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। लुटेरे राजा के पास से घटना में इस्तेमाल कट्टा, गोली औऱ चाकू बरामद किया गया, जबकि अनुराग के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story