पलामू में अवैध माइनिंग एरिया में ड्रोन से होगी निगरानी

पलामू में अवैध माइनिंग एरिया में ड्रोन से होगी निगरानी
WhatsApp Channel Join Now
पलामू में अवैध माइनिंग एरिया में ड्रोन से होगी निगरानी


पलामू, 11 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। इसमें टास्क फोर्स के कुछ सदस्य एनआईसी के सभागार से जुड़े जबकि उपायुक्त ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। बैठक में अवैध माइनिंग को शून्य करने की दिशा में उपायुक्त ने बड़ा निर्णय लेते हुए तीनों एसडीओ को उनके क्षेत्र अंतर्गत खनन बहुल एरिया में ड्रोन से निगरानी करने को लेकर निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि जिले से सभी को ड्रोन ससमय उपलब्ध करा दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वैध माइनिंग भी तय एरिया में ही किया जाये। उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार को अनुमंडल पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, सीओ व थाना प्रभारी के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने अवैध खनिज परिवहन में लिप्त वाहन एवं उनके मालिकों पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही थाना प्रभारी को अवैध खनन और भंडारण के मामलों में प्राथमिक दर्ज करने की बात कही।

इस मौके पर खनन टास्क फोर्स से जुड़े सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story