पलामू में 6 एमएम बारिश, आठ जनवरी से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

पलामू में 6 एमएम बारिश, आठ जनवरी से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
WhatsApp Channel Join Now
पलामू में 6 एमएम बारिश, आठ जनवरी से पड़ेगी कड़ाके की ठंड


पलामू, 6 जनवरी (हि.स.)। पलामू में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग के मुताबिक पलामू समेत कई इलाकों में बारिश हुई पलामू में 6 एमएम बारिश रिकार्ड किया गया मौसम विभाग का कहना है कि आठ जनवरी से मौसम साफ होगा और एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ेगी। आसमान में बादलों के छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में डेढ़ डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है शनिवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम को लेकर जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार सुबह झमाझम बारिश हुई सुबह के समय करीब 2 से 3 घंटे तक बारिश हुई मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 6.01 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। पश्चिमी बिच्छूब के कारण मौसम में बदलाव आया है सुबह के समय कुहासा छाए रहने की संभावना है मौसम विभाग के मुताबिक आसमान में बादलों के छाए रहने की संभावना है और गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश की भी होगी।

मौसम विभाग ने एक मैप के जरिए बताया है कि करीब-करीब पूरे राज्य में 8 जनवरी तक ढूंढ देखने को मिलेगा ऐसे में गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतनी की सख्त जरूरत है कोहरे की वजह से विजिबिलिटी साफ नहीं होती जिसके कारण सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है इसे देखते हुए मौसम विभाग ने हेलो अलर्ट जारी किया है ढूंढ के कारण न्यूनतम तापमान में अभी कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है इसमें बढ़ोतरी की संभावना व्यक्त की गई है। हालांकि आसमान साफ होते ही ठंड अपना कहर बरपा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story