पलामू में 18-19 वर्ष के 60341 नए मतदाता का नाम जुड़ा
पलामू, 25 जनवरी (हि.स.)। 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रीति किस्कु, अपर समाहर्ता सुरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई।
नए मतदाता शिवम कुमार सिंह, निखत परवीन, सादिया फिरदौश, अतीक सलीम, काजल कुमारी, मनीष कश्यप, प्रीति कुमारी, रागिनी कुमारी, प्रिंस कुमार, सलोनी सिंह देव, अनुभव कुमार, अंकित कुमार को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया गया एवं मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांकी एइआरओ राजकुंवर सिंह, बीएलओ शहनाज प्रवीण, बोबी सबनम, संगीता देवी, रीमा देवी, सुमित्रा देवी, बीएलओ सुपरवाइजर विवेक कुमार को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 22 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन में 18 से 19 वर्ष के 60341 नए मतदाता का नाम जुड़ा है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।