पलामू में 13 मई को मतदान के लिए 10 बूथ रीलोकेट

पलामू में 13 मई को मतदान के लिए 10 बूथ रीलोकेट
WhatsApp Channel Join Now
पलामू में 13 मई को मतदान के लिए 10 बूथ रीलोकेट


पलामू में 13 मई को मतदान के लिए 10 बूथ रीलोकेट


पलामू, 8 मई (हि.स.)। पलामू लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 13 मई को मतदान होना है। इस चुनाव में अधिकाधिक मतदान हो, इसे लेकर स्वीप अंतर्गत विभिन्न तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वहीं अन्य स्तर पर कई तरह के निर्णय भी लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 10 मतदान केंद्रों में बदलाव किया गया है।

रीलोकेट मतदान केन्द्रों में छतरपुर विधानसभा अंतर्गत डुणडूर उत्क्रमित मध्य विद्यालय पर बने मतदान केंद्र को तारडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रीलोकेट किया गया है। इसी तरह छतरपुर विधानसभा अंतर्गत रतनाग उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र को उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालगड़ा में शिफ्ट किया गया है।

छतरपुर विधानसभा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय माड़ादाग को नव सृजत प्राथमिक विद्यालय खडार में रीलोकेट किया गया है। हुसैनाबाद विधानसभा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय माहुर में बने मतदान केंद्र को उतर कोयल परियोजना उच्च विद्यालय, मोहम्मदगंज, उ. भाग में रिलोकेट किया गया है।

हुसैनाबाद विधानसभा अंतर्गत प्रतापपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र को स्रो.उ.वी. महुदण्ड, उत्तरी भाग में रीलोकेट किया गया है। हुसैनाबाद विधानसभा अंतर्गत लोहबणदा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बने मतदान केंद्र को स्रो.उ.वि. महुदण्ड, द.भाग में रीलोकेट किया गया है।

डालटनगंज विधानसभा अंतर्गत हरता उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बने मतदान केंद्र को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिजका में रीलोकेट किया गया है। इसी तरह इसी विधानसभा अंतर्गत रा.प्रा.वि. तूरेर में बने मतदान केंद्र को उ.उच्च विद्यालय मदगड़ी ‘च’ में रीलोकेट किया गया है। इसी तरह डालटनगंज विधानसभा अंतर्गत उत्क्रमित प्रा.वि कूटकु में बने मतदान केंद्र को उ. उच्च विद्यालय मदगड़ी ‘च’ में रीलोकेट किया गया है।

डालटनगंज विधानसभा अंतर्गत उत्क्रमित प्रा.वि खटाई टोला सनेया में बने मतदान केंद्र को उ.उच्च विद्यालय मदगड़ी ‘च’ में रीलोकेट किया गया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने दी।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Share this story