पलामू की शराब दुकान से 37 लाख 41 हजार 662 रूपए लेकर दो कर्मी फरार

पलामू की शराब दुकान से 37 लाख 41 हजार 662 रूपए लेकर दो कर्मी फरार
WhatsApp Channel Join Now
पलामू की शराब दुकान से 37 लाख 41 हजार 662 रूपए लेकर दो कर्मी फरार


पलामू की शराब दुकान से 37 लाख 41 हजार 662 रूपए लेकर दो कर्मी फरार


पलामू, 17 जून (हि.स.)।पलामू की शराब दुकान के दो कर्मी 37 लाख 41 हजार 662 रूपए शराब बिक्री का पैसा लेकर फरार हो गए हैं। इस संबंध में सरकारी शराब दुकान का संचालन करने वाली कंपनी आरके एंड मैनपावर के फील्ड ऑफिसर चैनपुर थाना क्षेत्र के तलेया के रहने वाले धीरेंद्र कुमार दुबे ने बिहार के अंबा निवासी मनीष कुमार सिंह और शाहपुर के सुजीत कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए मेदिनीनगर शहर थाना में सोमवार को एफआईआर दर्ज करायी है।

साहित्य समाज चौक स्थित शराब की दुकान से दोनों ने राशि गबन किया है। मनीष दुकान प्रभारी और सुजीत सहायक था। सात माह से दोनों शराब दुकान संभाल रहे थे। 12 जून को आरके एंड मैनपावर कंपनी द्वारा कराए गए ऑडिट में पैसे गबन करने का मामला सामने आया। इस साल जनवरी माह से ऑडिट होने तक छह माह की अवधि में शराब बिक्री का पैसा दुकान प्रभारी मनीष और सहायक सुजीत ने गायब किया है।

कम्पनी में पैसा जमा नहीं कर दोनों रोज अपने पास शराब बिक्री का पैसा रख लेते थे। कम्पनी के फील्ड ऑफिसर धीरेंद्र ने पुलिस को बताया है कि पैसे गबन का मामला सामने आने के बाद से दोनों फरार हैं। अपने साथ दुकान का सरकारी दस्तावेज भी लेते गए हैं। दोनो से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद है।

हिन्दुस्थान समाचार/ िदलीप कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story