पलामू के बच्चों को बिहार के नबीनगर ले जा रही बस पलटी, कई छात्र जख्मी
पलामू, 23 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के हुसैनाबाद के बच्चों को नबीनगर (बिहार) लेकर जा रही बस गोगो ठेंगों गांव के समीप शुक्रवार को पलट गई। बस में सवार कुछ बच्चों को गंभीर चोट आईं जबकि अन्य बच्चे भी मामूली रूप से घायल हैं।
अभिभावकों का आरोप है कि दो बस के बच्चों को एक ही बस में ठूंस कर ले जाया जा रहा था। यह भी आरोप लगाया कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में था। उसे एक बार इसी वजह से हटाया भी गया था। प्रबंधन ने उसे पुनः रखकर बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। अभिभावक डॉ एजाज आलम ने कहा कि उनकी बच्ची शरिया एजाज भी घायल है। इसके अलावा आयुष कुमारी, लक्ष्मी लता, रिचा कुमारी, नवाब अली, आरएन पाठक, शबाहत, फैजल खान, स्वामी कुमारी का इलाज नबीनगर के निजी क्लीनिक में किया गया।
खबर मिलते ही सभी बच्चों के अभिभावकों ने घटनास्थल पहुंच कर बच्चों का हाल जाना। बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है। नबीनगर पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है जबकि चालक भागने में कामयाब रहा।
विधायक ने डीएवी प्रबंधन के रवैये पर नाराजगी जताई
घटना की खबर मिलते ही हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने तत्काल कार्यकर्ताओं को नबीनगर भेज कर पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने एक-एक बच्चे का हाल जाना। उन्होंने क्षमता से अधिक बच्चों को बस ने ले जाने और नशे के आदि चालक को स्कूल प्रबंधन द्वारा रखे जाने का कड़ा विरोध किया है। साथ ही कहा कि इस मामले की जांच कर सभी दोषी लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।