डीएवी आनंद में हुई ऑपरेशन सिंदूर पर पेंटिंग प्रतियोगिता

WhatsApp Channel Join Now
डीएवी आनंद में हुई ऑपरेशन सिंदूर पर पेंटिंग प्रतियोगिता


रांची, 7 जुलाई (हि.स.)। समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल वेस्टर्न पार्क हेहल में ऑपरेशन सिंदूर थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया।

इस अवसर पर सभी बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर थीम पर भावनात्मक और पराक्रम से युक्त संदेश वाली पेंटिंग बनाई। बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से पहलगांव की घटना को चित्रित किया। इसमें आतंकियों की ओर से नव विवाहित हिंदू जोड़ों को कैसे निशाना बनाया गया उसे दिखाया गया।

कार्यक्रम में डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रतियोगिता में अद्भुत पेंटिंग बनाकर देशभक्ति और कला का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया, डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल कि प्राचार्या रोशी वाधवानी, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी अतीन्द्र नाथ वैध सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने संयुक्त रूप से विजेता प्रतिभागियों को उपहार और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में परजॉली नंदी, सुषमा ठाकुर, कविता जायसवाल, विभा मिश्रा, दिव्या कुमारी, आरती कुमारी, कामनी त्रिवेदी सहित कई शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story