पहले करायी एफआईआर, अब बताया निर्दोष

पहले करायी एफआईआर, अब बताया निर्दोष
WhatsApp Channel Join Now
पहले करायी एफआईआर, अब बताया निर्दोष


पलामू, 4 दिसंबर (हि.स.)। विद्युत विभाग के छतरपुर कार्यपालक अभियंता रामगोपाल राम ने सोमवार हरिहरगंज के विधुत कनीय अभियंता धनंजय प्रसाद को विद्युत चोरी के मामले में निर्दाेष बताया है। मालूम हो कि मामले में कनीय अभियंता के खिलाफ पिछले दिनों कार्यपालक अभियंता ने हरिहरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। सोमवार को विद्युत सब स्टेशन हरिहरगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पिछले दिनों जेई द्वारा शट डाउन लिया गया था। वह आरोपित उपभोक्ता का कनेक्शन जोड़ने के लिए नहीं था, बल्कि आपूर्ति जांच के लिए लिया गया था। इस मामले में सघन जांच के अभाव में प्राथमिक की दर्ज होने से कनीय अभियंता की छवि धूमिल हुई। इसके लिए विभाग खेद प्रकट करते हुए हरिहरगंज थाना में इनके निर्दाेष होने का सुधि पत्र दिया है।

वहीं उपस्थित कनीय अभियंता धनंजय प्रसाद ने बताया कि मानव दिवसकर्मी अनिल कुमार सिंह को विभाग से कार्य मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि मानव दिवस कर्मी से विभागीय कार्य संबंधी किसी प्रकार का लेनदेन ना करें।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story