ओवरटेक करने पर हाइवा से रगड़ खाकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत, गंभीर

ओवरटेक करने पर हाइवा से रगड़ खाकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत, गंभीर
WhatsApp Channel Join Now


ओवरटेक करने पर हाइवा से रगड़ खाकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत, गंभीर


पलामू, 17 नवंबर (हि.स.)।डालटनगंज-बरवाडीह स्टेट हाइवे पर सतबरवा थाना क्षेत्र के दुबियाखाड़ के समीप हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि एक बुरी तरीके से जख्मी है। यह घटना शुक्रवार शाम पांच बजे के करीब बेतला मार्ग पर स्थित डीएवी इंजीनियरिंग कालेज और सेसा के बीच हुई। सतबरवा पुलिस ने बाइक तथा हाइवा को जप्त कर लिया है। मृत युवक की पहचान बरवाडीह के अहिरपुरवा निवासी बजरंगी कुमार पिता जगसहाय भुइयां के रूप में हुई है। जबकि जख्मी युवक सूरज कुमार है। दोनों चचेरे भाई बताए गए हैं।

बताया जाता है कि हाइवा से ओवरटेक करने के दौरान रगड़ खाकर बाइक (जेएचओ 3ए 2960) अनियंत्रित होकर 20मीटर तक घिसटती चली गई। दुबियाखांड के समाजिक कार्यकर्ता शत्रुधन सिंह ने बताया कि बाइक सवार किसी युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था। हादसे के बाद दोनों युवकों को इलाज के लिए एमएमसीएच भेजा गया, जहां बजरंगी (20) को मृत पाया गया। सूरज (21) को बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों ने रांची रिम्स रेफर कर दिया है। दोनों युवक सतबरवा के पिपरा बहन के घर से अपने घर लौट रहे थे।

घटना के बाद अहीरपुरवा गांव में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। वहीं पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव तथा दोनों घायलों को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर के राजा मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story