कानूनी साक्षरता और सामुदायिक संरक्षण पर जागरूकता शिविर का आयोजन
रामगढ़, 03 जनवरी (हि.स.)। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो तौफीकुल हसन की ओर से कानूनी साक्षरता और सामुदायिक संरक्षण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकर के मार्गदर्शन में और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गोला पंचायत अंतर्गत अखिल भारतीय कानूनी साक्षरता और सामूदायिक संरक्षण पहल आज रक्षा करें, कल सुरक्षित करें पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। जल के अत्याधिक दोहन से होने वाली समस्याओं के बारे में बताया गया।
जल के बचाव, जल संरक्षण करने, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण करने, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखने, कचड़े का ढेर नहीं लगाने, बीमारी से बचने, मृदा को प्रदूषित नहीं करने की जानकारी दी गई।
जलवायु परिवर्तन की दी गई जानकारी
कार्यक्रम में लोगों को जलवायु परिवर्तन के बारे मे जानकारी दी गई। इस दौरान आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण करने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के बारे में बताया गया। साथ ही लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही मिलने वाले मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में बताया गया। लीगल एंड डिफेंस काउन्सिल के बारे में भी बताया गया।
मौके पर डालसा की ओर से नियुक्त पारा लीगल वोलेंटियर्स अक्षय कुमार, पूनम कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

