ओपन ट्रायल में 296 प्रतिभागी हुए शामिल
खूंटी, 19 फ़रवरी (हि.स.)। बच्चों के बीच खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खूंटी जिला प्रशासन द्वारा प्रोजेक्ट ष्उत्कर्षष् सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स खेल परियोजना का सफल संचालन किया जा रहा है। इसके तहत जिला के विभिन्न प्रखंडों में खेल के क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों के चयन के लिए ओपन ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को अड़की प्रखंड अंतर्गत इंदीपीड़ी मैदान, बीरबांकी में लगाए गए चयन शिविर में कुल 296 प्रतिभागियों ने ओपन ट्रायल में भाग लिया।परियोजना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में अधिक से अधिक संख्या में जिले के बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। जिससे उन्हें व्यापक मंच पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।