रांची के खेलगांव में 12 से 14 अप्रैल तक ओपन टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन

रांची के खेलगांव में 12 से 14 अप्रैल तक ओपन टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
रांची के खेलगांव में 12 से 14 अप्रैल तक ओपन टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन


रांची, 11 अप्रैल (हि.स.)। रांची के खेलगांव स्थित टेनिस स्टेडियम में 12 से 14 अप्रैल तक ओपन टेनिस चैंपियनशिप 2024 (सीजन-2) का आयोजन होगा।

14 अप्रैल तक खेले जाने वाली इस चैंपियनशिप में लड़के-लड़कियों के अलावा 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्लेयर्स भी खेलते दिखेंगे। इस प्रतियोगिता में इवेंट कैटेगरी में लड़के-लड़कियों के लिए सिंगल्स में अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18 और ओपन सिंगल्स मैच होंगे। डबल्स कैटेगरी में अंडर-14, अंडर-18, ओपन डबल्स और मिक्स्ड डबल्स मैच होंगे। वेटरन ओपन सिंगल्स और डबल्स में 35 वर्ष या इससे अधिक प्लेयर्स के अलावा 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी भी खेलते दिखेंगे। प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए 12 अप्रैल तक फोन नंबर 9709100205 पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। भागीदारी करने वाले सभी प्लेयर्स को मेडल और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story