एसजीवीएस अस्पताल में जनरल, पीडियाट्रिक और दंत रोग की ओपीडी सेवा शुरू

एसजीवीएस अस्पताल में जनरल, पीडियाट्रिक और दंत रोग की ओपीडी सेवा शुरू
WhatsApp Channel Join Now
एसजीवीएस अस्पताल में जनरल, पीडियाट्रिक और दंत रोग की ओपीडी सेवा शुरू


खूंटी, 1 जुलाई (हि.स.)। डॉक्टर्स डे के मौके पर सोमवार को एसजीवीएस अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर अनिगड़ा खूंटी में जौन्ना ग्रेसियस फाउंडेशन के सहयोग से पर जनरल, पीडियाट्रिक (शिशु रोग विशेषज्ञ) तथा दंत रोग की ओपीडी सेवा का शुभारम्भ किया गया।

अस्पताल प्रबंधक राज तिलक सिंह ने बताया कि खूंटी के ग्रामीणों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हमने एसजीवीएस अस्पताल में ओपीडी और आइपीडी सेवा की शुरुआत की है। यहां शिशु रोग विशेषज्ञ रानी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, रांची के डॉ दीपक कुमार प्रत्येक दिन ओपीडी में बच्चों की जांच करेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य है मरीजों को प्रारंभिक चिकित्सा तथा इलाज के लिए कहीं दूर जाने की आवश्यकता न पड़। ्र राज तिलक ने कहा कि शीघ्र ही हम जनरल सर्जरी तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ विभाग की भी शुरुआत करेंगे। पहले दिन ही 45 लोगों का इलाज किया गया। अब से नेत्र शल्य चिकित्सा प्रत्येक दिन (सोमवार से शुक्रवार) होता है। संस्था के सीएमओ डॉ दीपक कुमार ने बताया कि यह शुरुआत कई गांवों में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए यह कदम उठाया गा है। हमें प्रबधन से आशा है कि यहां के गरीब तथा ज़रूरतमंद मरीजों को सही उपचार कम से कम खर्च में उपलब्ध हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story