सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
खूंटी, 18 जून (हि.स.)। खूंटी थाना के तारो सिलादोन क्षेत्र में चुकरू मोड़ के पास सोमवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान मारंगहादा थानांतर्गत बुढ़ाडीह तिलमा गांव निवासी मनीष मुंडा (22) के रूप में हुई। दुर्घटना में घायल उसी गांव के हरि मानकी को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार उक्त दोनों लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे। उसी दौरान घटनास्थल के पास अचानक एक भैंस बीच सड़क पर आ गई। सड़क पर आई भैंस से टकराकर वे दोनों मोटरसाइकिल सहित पक्की सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मनीष मुंडा को मृत घोषित कर दिया।
मंगलवार को खूंटी थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया। सड़क दुर्घटना में मनीष मुंडा की आकस्मिक मौत की सूचना मिलने पर विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के स्वजनों को ढांढस बंधाया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।