तोरपा एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
खूंटी, 1 जून (हि.स.)। तोरपा थाना क्षेत्र के सुंदारी गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामजतनन साहू के पुत्र सुनील कुमार साहू(45 ) ने शनिवार को सुबह अपने घर के पीछे स्थित इमली के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। ग्रामीणों ने बताया कि इसके पहले भी वह दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका था।
पुलिस ने शव को सदर अस्पताल खूंटी में पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया। सुनील साहू भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था। कुछ दिन पहले ही उसने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की थी। घटना की सूचना मिलते ही तोरपा के विधायक कोचे मुंडा सुंदारी पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।