मुरहू में फंदे से झूलकर युवक ने की खुदकुशी
खूंटी, 17 मई (हि.स.)। मुरहू थानांतर्गत घघारी गांव निवासी मार्शल बोदरा (28) ने शुक्रवार को बम्हनी गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर परती खेत में स्थित एक पेड़ में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पेड़ में फंदे से झूलते उसके शव पर जब ग्रामीणों की नजर पड़ी, तो इसकी सूचना मुरहू थाना की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मुरहू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया। समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इस संबंध में मुरहू थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।