सड़क दुर्घटना में बिहार के एक कांवड़िए की मौत, दो घायल
दुमका, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के बासुकीनाथ- देवघर मुख्य मार्ग पर जरमुंडी ऊपर बाजार में बीआरसी के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक कांवरिया की मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी कांवरिया भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर सवार तीन कांवरिया देवघर से बासुकीनाथ की ओर आ रहे थे। इस दौरान बीआरसी के समीप विपरीत दिशा से आ रही पूजा (डिग्गी) बस की चपेट में आने से तीनों श्रद्धालु घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस सेवा पर फोन किया गया। लेकिन एंबुलेंस सेवा नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को टेंपो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां तीनों घायलों की प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर रूप से घायल बिहार के शाहपुर निवासी 51 वर्षीय विनोद पासवान की नाजुक स्थिति को देखते हुए दुमका रेफर कर गया। दुमका ले जाने के क्रम में रास्ते में ही विनोद पासवान की मौत हो गई। जबकि विनोद के अन्य साथी बबलू यादव एवं शंकर कुमार को भी काफी चोट आई है। घटना को लेकर जरमुंडी थाना पुलिस बस व बाइक को जब्त कर कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।