बाइक सवार युवक के पेट में लगी गोली, पुलिस जांच में जुटी

बाइक सवार युवक के पेट में लगी गोली, पुलिस जांच में जुटी
WhatsApp Channel Join Now
बाइक सवार युवक के पेट में लगी गोली, पुलिस जांच में जुटी


खूंटी, 1 फ़रवरी (हि.स.)। खूंटी थानांतर्गत कपरिया गांव के समीप बुधवार देर शाम हुई गोलीबारी की एक घटना में बाइक सवार घाघरा गांव निवासी एतवा मिंज (23 ) गंभीर रूप से घायल हो गया। एतवा को पेट में एक गोली लगी है। घटना के बाद उसी बाइक पर सवार उसके दो दोस्त तुरंत उसे इलाज के लिए केएस गंगा नामक एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका ऑपरेशन कर पेट से गोली निकाल दी गई, लेकिन स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।

इस संबंध में खूंटी थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार एतवा अपने दो दोस्तों के साथ एक बाइक पर सवार होकर हुंटार की तरफ से आ रहा था, उसी दौरान गोली चली जो बाइक के बीच में बैठे एतवा के पेट में जा लगी। बाइक पर साथ बैठे उसके दोस्तों ने बताया कि एक तेज आवाज सुनाई दी, फिर एतवा के पेट से खून निकलने लगा। इस पर वे तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल ले आए। इस संबंध में खूंटी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story