तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को लिया चपेट में, एक की मौत, एक घायल
खूंटी, 14 अप्रैल (हि.स.)। खूंटी-रांची रोड में गायत्री नगर के समीप मिश्रा पेट्रोल पंप के पास रविवार कोे रांची की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने सामने से आ रही एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान खूंटी के निकटवर्ती सोसोटोली गांव निवासी अजीत राम (33) के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार एक अन्य व्यक्ति श्यामलाल गुप्ता का सदर अस्पताल खूंटी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार अजीत राम की बिरसा कॉलेज खूंटी के समीप अजीत फ्लावर के नाम से एक फूल दुकान है। वह अन्य दिनों की भांति रविवार अहले सुबह बाइक से रांची फूल लाने जा रहा था। उसके साथ बाइक पर सवार होकर पिपराटोली में रहने वाला श्यामलाल गुप्ता रांची जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार दोनों युवक मिश्रा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, वैसे ही सामने से तेज रफ्तार में आ रहे 18 चक्का ट्रक (जेएच 10 सीक्यू 6133) उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दु
र्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने भागते ट्रक का पीछा कर उसे तोरपा रोड के समीप पकड़ लिया और उसके चालक और उपचालक सहित ट्रक को खूंटी पुलिस के हवाले कर दिया। इधर, दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने सड़क पर पड़े शव को उठाकर पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।