सड़क हादसे में महिला की मौत, दो घायल
दुमका, 19 अप्रैल (हि.स.)। जरमुंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह बासुकीनाथ नोनीहाट मुख्य मार्ग पर घोरटोपी के पास मछली लदे पिकअप वैन और मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार महिला रामगढ़ लतबेरवा की रहने वाली हीरामणि मुर्मू (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उसके पति विनय सोरेन एवं पूनम हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गई।
आनन फानन में घायलों को जरमुंडी लाया गया, जहां डॉक्टर गुफरान ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप घंटे सड़क जाम कर दिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही सीओ आशुतोष ओझा एसडीपीओ संतोष कुमार एवं थाना प्रभारी सत्यम कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां शव को कब्जे में लेकर जाम छुड़ाने की जद्दोजहद में लग गए। जाम स्थल पर ग्रामीणों से घंटों मान मन्नौवल एवं सरकारी सहायता के आश्वासन के बाद किसी तरह जाम छुड़ाने में सफलता मिली।
हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।