आसमानी बिजली का कहर, एक की मौत, पांच महिला घायल

WhatsApp Channel Join Now
आसमानी बिजली का कहर, एक की मौत, पांच महिला घायल


आसमानी बिजली का कहर, एक की मौत, पांच महिला घायल


दुमका, 10 अगस्त (हि.स.)। जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभनखेता गांव निवासी श्रवण मिर्धा (30) की मौत शनिवार को वज्रपात की चपेट में आने से हो गई।

जानकारी के अनुसार श्रवण हंसडीहा रेलवे स्टेशन के समीप खेत में धान की रोपाई करने गया था। इसी बीच बिना बारिश के ही वज्रपात हो गई और घटनास्थल पर ही श्रवण की मौत हो गई। वहीं धान की रोपाई करने पहुंची तेतरी देवी शिला देवी अमृता देवी लखी देवी और निशा मरांडी वज्रपात के झटके से झुलस कर घायल हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मृतक व घायलों के परिजनों सहित पुलिस को दी गई।

सूचना मिलने के तुरंत बाद मृतक व घायलों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ देर बाद हंसडीहा थाना के एसआई शिव जी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच शव का पंचनावा कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया। इधर वज्रपात से झुलसे पांच महिला में से तेतरी देवी की हालत गम्भीर है ,जिसे उसके परिजन द्वारा इलाज के लिए बाहर ले जाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story