अवैध देसी शराब और बीयर के साथ एक गिरफ्तार
खूंटी, 5 अप्रैल (हि.स.)। अड़की थाना प्रभारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को हेंब्रम स्थित एक घर में छापामारी कर 10 लीटर देसी महुआ शराब, किंगफिशर कंपनी के 600 एमएल के नौ और 500 एमएल के 14 की 14 बोतल बीयर बरामद की है। यह जानकारी एसडीपीओ वरुण रजक ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
इस मामले में आरोपित जबरा मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में शराब बेचने में अपनी संलिप्त की बात स्वीकार करते हुए बताया जबरा ने बताया कि वह अपनी ससुराल में रहकर चोरी-छिपे देसी महुआ शराब और बीयर की खरीद-बिक्री करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।