गांजा के साथ एक आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
गांजा के साथ एक आरोपित गिरफ्तार


रांची, 03 नवंबर (हि.स.)। रांची के अरगोड़ा थाना पुलिस ने डीएवी कपिलदेव के पास से एक स्कूटी चालक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार ओरापित का नाम सौरभ डे बताया गया। वह कडरु के एकता लेन का रहने वाला है। इसके पास से एक किलो 600 ग्राम गांजा और एक स्कूटी बरामद किया गया।

एसएसपी राकेश रंजन ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा बिक्री की जा रही है। प्राप्त सूचना के सत्यापन के लिए एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।

टीम ने अरगोड़ा थाना अंतर्गत डीएवी कपिलदेव के पास एक स्कूटी चालक को पुलिस बल की सहायता से पकड़ा। तलाशी के क्रम में उसके पास से एक नीले रंग के बैग में रखा एक किलो 600 ग्राम गांजा और एक स्कूटी बरामद की गई।

इस संबंध में अरगोड़ा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया। मामले में अनुसंधान जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story