सायको में वृद्ध की लाठियों से पीटकर और पत्थर से कूच कर हत्या

सायको में वृद्ध की लाठियों से पीटकर और पत्थर से कूच कर हत्या
WhatsApp Channel Join Now
सायको में वृद्ध की लाठियों से पीटकर और पत्थर से कूच कर हत्या


खूंटी, 17 नवंबर (हि.स.)। जिले के सायको थानांतर्गत कूड़ापूर्ति गांव निवासी मंगरा पहान (60) की अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की देर रात उसके घर के समीप ही लाठियों से पीट कर और पत्थरों से कूच कर हत्या कर दी। इस संबंध में मृतक की नतिनी सिन्नी कंडीर के बयान पर सायको थाने में शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस मामले की जांच एवं हत्यारों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार मृतक का कोई पुत्र नहीं है। वह अपने घर में अकेला रहता था। उसकी देखभाल तमाड़ क्षेत्र में रहनेवाली उसकी नतिनी सिन्नी कंडीर (19) किया करती थी।

बताया गया कि शुक्रवार सुबह उसकी नतिनी सिन्नी कंडीर जब नाना मंगरा पहान का हालचाल जानने नाना के घर कूड़ापूर्ति आई, तो देखा कि नाना का घर खुला हुआ है और घर में नाना मौजूद नहीं हैं। इस पर घर के बाहर जब उसने अपने नाना की खोजबीन की, तो देखा कि घर से लगभग 20 मीटर की दूरी पर एक खेत में उसके नाना का शव पड़ा हुआ है।

इसके बाद अन्य ग्रामीणों सहित सायको थाना की पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई और पड़ताल के बाद शव को उठाकर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया। सूत्रों के अनुसार मृतक झाड़ फूक का काम किया करता था। समाचार भेजे जाने तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story